राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में चार पदों के लिए निकली आवेदन

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि रिम्स में तकनीकी और गैर तकनीकी के लिए चार पदों के लिए आवेदन निकली है। यह चारों पद हैं ज्वाइंट डायरेक्टर, कंसल्टेंट, ट्रांसप्लांट को आर्डिनेटर के लिए और प्रोग्राम असिस्टेंट करने के साथ डाटा एंट्री आपरेटर के लिए। रिम्स की वेबसाइट से फॉर्म और उससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर तक की है।

जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे स्पीड पोस्ट द्वारा फॉर्म जमा कर सकते हैं। परन्तु अंतिम तिथि यानि 19 दिसंबर को शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा होना अनिवार्य है। निर्धारित समय के बाद उन फॉर्म्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ज्वाइंट डायरेक्टर के लिए आहर्ता MBBS, MD/MS और DM/MCH तय किया गया है और पब्लिक रिलेशन आफिसर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिस्म में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री निर्धारित की गई है। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। रिम्स में नए निदेशक के आने के बाद कई विभागों में डॉक्टरों सहित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी और लैब व ओटी टेक्नीशियन के पदों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति की गई है।