जमशेदपुर की शिल्पा राव की “लव लेटर” हुई ग्रैमी अवार्ड्स में नामित..

झारखण्ड स्थित जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव, बॉलीवुड में अपने गानों की वजह से काफी धूम मचाई है। फिल्मफेयर अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार से उन्हें नवाज़ा गया है। अब फिर से शिल्पा राव ने 2021 के ग्रैमी अवार्ड्स में अपने गाये हुए एल्बम “लव लेटर” के लिए नामित हुई हैं। “लव लेटर” को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम” के लिए नॉमिनेट किया गया है। शिल्पा के बॉलीवुड गाने जैसे ‘घुंगरू’, ‘मेहरबान’, ‘बुलेया’, ‘आज जाने की ज़िद न करो’ को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इसी के साथ शिल्पा ग्रैमी अवार्ड्स के नॉमिनेशन में भी अपनी जगह बना पाई।

शिल्पा ने कहा कि इस नॉमिनेशन की ख़ुशी को संगीत के नाम एक जश्न के रूप में देखना चाहिए। यह एल्बम अनुष्का शंकर की है जिन्हें श्रेय देते हुए शिल्पा ने कहा कि इस नॉमिनेशन का श्रेय अनुष्का को जाता है। उनके साथ बनाया हर गाना मेरे लिए खास है। उनकी सोच से ही इस एल्बम का निर्माण हुआ। साथ ही, उन्होंने ने यह भी बताया कि इस एल्बम को बनाने में सिर्फ और सिर्फ औरतों का ही हाथ है। गानों की बोल से लेकर उसे कंपोज़ करने की हर प्रक्रिया में औरतों ने खुद को बेहतर साबित किया है। हम इस एल्बम से लोगों तक प्यार पहुचने में सफल रहे।

शिल्पा ने अपने पिता का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा से उन्हें आम ज़िन्दगी जीने की प्रेरणा देते हैं। इस ख़ुशी को भी शिल्पा ने परिवार के साथ घर पर रह कर ही मनाया। साथ ही, वे वीडियो कॉल के द्वारा अनुष्का सहित पूरी टीम से जुड़ कर अपनी ख़ुशी को बांटा।