राज्य के डे बोर्डिंग व सभी खेल प्रशिक्षण केंद्रों में लौटी चहल -पहल..

राज्य के सभी स्पोर्ट्स सेंटर शनिवार से खुल गये हैं | आपको बता दें कि 5 मार्च को खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था | वहीं ,जारी आदेश के बाद सारे स्पोर्ट्स सेंटर खोल दिए गये | पिछले साल मार्च से कोरोना संक्रमण के खतरे के वजह से सभी खेल केंद्रों को बंद कर दिया गया था| हालांकि ,इस साल संक्रमण मामलों में कमी देखते हुए राज्य में स्कूल, कालेज, मार्केट आदि जगहों को धीरे-धीरे खोला जाने लगा है | साथ ही ,राज्य सरकार द्वारा एक मार्च से पार्क व कोचिंग सेंटर भी खोले जाने का आदेश दे दिया गया है | वहीं , अब खेल विभाग ने डे बोर्डिंग, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, पे एंड प्ले खेल प्रशिक्षण केंद्र, क्रीड़ा किसलय केंद्र, साझा आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, एकलव्य हॉकी सेंटर और तीरंदाजी सेंटर को आज से खोलने और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने का फैसला लिया गया है |

खेल विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्पोर्ट्स सेंटरों में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन जरूरी होगा | साथ ही ,सभी जिला खेल पदाधिकारी और स्पोर्ट्स सेंटरों के ट्रेनर इस बात का ध्यान रखेंगे | हालांकि ,विभागीय स्वीमिंग पुल को सिर्फ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए खोला गया है | जानकारी के अनुसार , खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा 30 जनवरी, 2021 को जारी एसओपी का सभी खेलकूद करवाने वाले संस्थानों को अनुपालन करना होगा |

गौरतलब है कि राज्य में 98 डे बोर्डिंग सेंटर हैं ,36 रेसिडेंशियल सेंटर और 3 एक्सिलेंश सेंटर (रांची-2, दुमका-1) हैं | वहीं , खिलाड़ी और खेल संघ की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि खेल केंद्रों को खोला जाना चाहिए ,क्योंकि खेल अभ्यास प्रभावित होने से खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा था |