झारखंड में एक जनवरी से किशोरों के टीकाकरण के लिए शुरू होगा पंजीकरण..

ओमिक्रोन के खतरे के बीच एक तरफ जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज गति से चल रही है तो वहीं दूसरी ओर 15 से 18 साल की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये 1 जनवरी से ‘कोविन’ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे। साथ ही तीन जनवरी से इनका टीकाकरण शुरू होगा। मंगलवार को केंद्र के साथ आनलाइन समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने किशोरों के टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही। बैठक में केंद्र के पदाधिकारियों ने दिशानिर्देश के अनुसार, टीकाकरण की तैयारियां दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

स्कूल के पहचान पत्र से भी होगा पंजीकरण..
बताया गया कि कोविन पोर्टल पर आधार के साथ-साथ स्कूल के पहचान पत्र से भी किशोरों का पंजीकरण हो सकेगा। कोविन पोर्टल पर आनलाइन तथा टीकाकरण केंद्रों पर आफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डा. राकेश दयाल के अनुसार, किशोरों के टीकाकरण को लेकर कोई विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल पूर्व से संचालित टीका केंद्रों पर ही किशोरों को भी टीका लगेगा। हालांकि स्कूलों व कालेजों में भी केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार तक निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

वयस्कों को लगनेवाला कोवैक्सीन की ही लगेगी डोज..
राज्य सरकार को केंद्र से मिले दिशानिर्देश के अनुसार, किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। साथ ही वही डोज लगाई जाएगी, जो वयस्कों को लगाई जा रही है। किशोरों को कोविशील्ड का डोज नहीं लगाया जाएगा। बैठक में केंद्र के पदाधिकारियों ने इसपर पूरी तरह सावधानी बरतने को कहा कि बच्चों को कोवैक्सीन की ही डोज लगे।