रांची: नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा..

राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से पहले मंगलवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर निगम के पदाधिकारियों को उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए। साथ ही संपर्क पथ व चौक-चौराहों को जल्द से जल्द साफ करने, ब्लीलिंच का छिड़काव, झाड़ियों की कटाई व फॉगिंग को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने इलाके के खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को भी जल्द दुरुस्त करने को कहा।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि मोरहाबादी को गार्बेज फ्री जोन बनाने के लिए दुकानदारों से अपील करें कि वे डस्टबिन में कूड़ा डालें। जहां-तहां ना फेंके। अगर दुकानदार इस अपील को नहीं मानते हैं, तो उन्हें चेतावनी दें। इसके बाद भी गंदगी फैलाते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाय। मौके पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक अंबुज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।