रांची : जगन्नाथपुर मेला में सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी..

रांची : जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला को लेकर समारहणालय में शुक्रवार को मंदिर न्यास समिति के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में रथ मेला की तैयारियों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि ड्रोन कैमरे से रथ मेले की निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सादे लिबास में पुलिसकर्मी मेला परिसर में तैनात रहेंगे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार सारी तैयारियां की जा रही हैं। मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, ताकि कैमरे से निगरानी की जा सके।

बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा एवं मेले के दौरान आने वाले अन्य मुद्दों पर न्यास समिति के साथ अधिकारियों ने चर्चा की। बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि मेले से पूर्व सारी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। बैठक में मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित बातें रखी गईं, जिस पर ग्रामीण एसपी ने आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही। मौके पर रांची सदर एसडीओ दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी रामवृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित थे।