ACB ने गढ़वा और बोकारो में दो को घूस लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला..

आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गढ़वा और बोकारो में दो पुलिस कर्मियों घूस लेते गिरफ्तार किया है। गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में पलामू ACB की टीम ने SDPO ऑफिस के रीडर अनिल सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। वहीं, धनबाद ACB की टीम ने बोकारो के जरीडीह थाना के ASI गुप्तेश्वर पांडे को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में गढ़वा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वहां तैनात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी के रीडर अनिल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सिंह को 8000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद एसीबी टीम सिंह को अपने साथ ले गयी।

एसीबी के डीएसपी ने बताया कि रमना थाना कांड संख्या 53/22 में धारा व नाम हटाने के लिए रीडर ने अंतू चौधरी से 8000 रुपए रिश्वत मांग की थी। उन्होंने बताया कि रमना थाना क्षेत्र के हरा दाग कला निवासी अंतू चौधरी से अनुसंधान को लेकर पैसे की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत निगरानी टीम को की गयी। आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में रीडर अनिल कुमार सिंह को अंतू चौधरी द्वारा जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए गए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे को रंगे हाथों पकड़ लिया। दरअसल अंतू चौधरी का पाटीदारों के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें सिंह के द्वारा धारा व नाम हटाने के लिए अंतु चौधरी से 8000 रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

वहीं दूसरी कार्रवाई में धनबाद से आयी भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रिश्वत लेते बोकारो जिला स्थित जरीडीह थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ASI पांडये को जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन से उस वक्त पकड़ा, जब शिकायतकर्ता महावीर महतो से रिश्वत के तौर पर तीन हजार की रकम ले रहा था। बिजली विभाग के एक केश को मैनेज करने एवं उसमें उसकी मदद करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *