रांची: अब ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार..

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अफसरों को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने एमजी रोड पर नो वेडिंग जोन में दुकान लगानेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा रेडियम रोड और पीपी कंपाउंड रोड को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वनवे करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा की सर्वे कर देखें कि वनवे करने से क्या-क्या परेशानी आएगी और लोगों को कितनी सुविधाएं मिलेंगी। पहले जिन सड़कों को वनवे किया गया था, उनका भी सर्वे करें, ताकि उन्हें भी सख्ती से वनवे किया जा सके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर खुले होने के कारण ट्रैफिक मूवमेंट में दिक्कत हो रही है। इसलिए, सर्वे करके खुले डिवाइडर को बंद करें। वनवे होने के बाद रेडियम रोड में एसएसपी आवास के सामने से कचहरी चौक की ओर वाहन आ सकेंगे, लेकिन एसएसपी आवास की ओर जाने के लिए राजभवन और जेल चौक का इस्तेमाल करना होगा। वहीं राजभवन के पास बना धरनास्थल एक बार फिर हटेगा। यहां अस्थाई रूप से लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाकर ट्रैफिक स्मूथ किया जाएगा, ताकि वाहनों के आवागमन में परेशानी न हो।

बैठक में नगर आयुक्त ने बतलाया कि राँची शहर में स्थापित ट्रैफिक सिग्नल की टाईमिंग ठीक प्रकार से व्यवस्थित नहीं होने पर कुछेक चौक-चौराहों पर अनावश्यक रूप से जाम लग जाता है एवं वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस निमित नगर आयुक्त के द्वारा यह निदेश दिया गया कि राँची स्मार्ट सिटी के द्वारा चयनित एजेन्सी Honeywell से संपर्क स्थापित कर पूरे शहर के ट्रैफिक सिग्नल के टाईमिंग को ठीक प्रकार से सेट किया जाय, ताकि Peak Hours एवं Regular Hours में ट्रैफिक व्यवस्थित रहे एवं चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को अधिक समय तक प्रतीक्षा न करना पड़े।

चर्चा के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि करमटोली चौक, रातु रोड चौक एवं जेल चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर नागरिकों को 100-150 सेकेण्ड तक प्रतीक्षा करना पड़ता है, जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। चूँकि इन ट्रैफिक सिग्नलों का संचालन वर्तमान में Manual Mode पर किया जा रहा है जिसे वहाँ पर तैनात पुलिसकर्मी ऑपरेट करते हैं। नगर आयुक्त के द्वारा यह स्पष्ट निदेश दिया गया कि उक्त चौकों के सिग्नल का संचालन चौकों पर स्थापित Automatic Control Transmission System (ACTS) के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ट्रैफिक के प्रभारी पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, स्मार्ट सिटी के जीएम, डीटीओ, उप नगर आयुक्त सहित हनीवेल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।