JPSC का विरोध: आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने जेपीएससी का किया अंतिम संस्कार..

रांची : जेपीएससी का मुद्दा आज राजभवन से लेकर विधानसभा तक गहमागहमी से भरा रहा। एक तरफ सड़क पर अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सदन में बीजेपी इसका जबरदस्त विरोध कर रही है। जेपीएससी अभ्यर्थियों ने आज राजभवन के पास जेपीएससी की अर्थी यात्रा निकाला। साथ ही इसका अंतिम संस्कार किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई धांधली के कई सबूत हमने दिखाए, बावदूद इसके सरकार का इस कोई ध्यान नहीं है। धांधली रोकने और इसकी जांच करने के बदले सरकार आंदोलनकारियों पर ही आरोप लगा रही है।

इससे पहले आक्रोशित अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने राजभवन से हरमू मुक्तिधाम तक शव यात्रा नहीं निकालने दिया। इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने राजभवन के सामने ही जेपीएससी के शव को अग्नि के हवाले किया और दाह संस्कार के सभी नियमों का पालन कर जेपीएससी का अंतिम संस्कार किया।

जेपीएससी के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र कुमार ने बताया कि जेपीएससी के रखवाले ने ही जेपीएसपी की हत्या कर दी है। इस वजह से जेपीएससी आज किसी तरह का काम करने में असक्षम है। इसलिए छात्रों की तरफ से जेपीएससी की शवयात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने JPSC मुर्दाबाद…, JPSC PT परीक्षा रद्द करो…, हेमंत सरकार हाय-हाय…, सीट बेचना बंद करो के नारे भी लगाए । इस दौरान रांची जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राजभवन व आसपस के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC पीटी परीक्षा रद्द की जाए। साथ ही अभ्यर्थी JPSC को भंग कर इसे निष्पक्ष तरीके से दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं।