धनबाद के नजदीक पलटने से बची नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस..

धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार सुबह 7:03 बजे प्रधानखंता जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक टूट जाने से नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। भुक्तभोगियों ने बताया की प्रधानखंता जंक्शन से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस के आखिरी कोच को झटका लगा पर ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई। कुछ कर्मचारियों का यह भी कहना है कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरते ही तेज आवाज के साथ पटरी टूटने की आवाज आई। इसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। तकरीबन डेढ़ घटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त किया गया। सुबह 8:25 पर दोबारा रेल सेवा बहाल हुई। हालांकि पटरी दुरुस्त होने के बाद भी रेलवे ने रफ्तार नियंत्रित कर दिया है। प्रभावित हिस्से में ट्रेनों की अधिकतम गति 30 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है।

ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से पटना इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें लेट..
प्रधानखंता में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण धनबाद से खुलने वाली कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेनों को धनबाद व प्रधानखंता के बीच रोक कर रखा गया। इनमें धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोमो-आसनसोल मेमू और बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर शामिल हैं। आसनसोल से वाराणसी जानेवाली मेमू भी लेट रही।

प्रधानखंता में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की घटना को रेलवे रेल फ्रैक्चर बता रही है। गुरुवार को डीआरएम अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ प्रधानखंता का निरीक्षण करेंगे। इंजीनियङ्क्षरग विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानखंता में रेलवे ट्रैक दशकों से बदले नहीं गए हैं। ट्रैक काफी पुराने हो चुके हैं जिस वजह से टूट रहे हैं।