Headlines

झारखंड के विभिन्न जेलों में छापेमारी से मचा हड़कंप, जानें किस जेल में क्या-क्या हुआ बरामद..

झारखंड के कई जेलों में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ही पुलिस दल छापेमारी के लिए पहुंच गई|रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अलावा हजारीबाग सेंट्रल जेल, कोडरमा मंडल कारा, जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल, लातेहार मंडल कारा, धनबाद जेल, और गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया| दरअसल, बीते कुछ समय से झारखंड की जेलों में बंद बड़े-बड़े अपराधी अंदर से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जेल में बैठे-बैठे ही बाहर के लोगों से मोबाइल फोन से फिरौती मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बाहर मौजूद अपने गुर्गों के जरिए संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस सब से पुलिस और प्रशासन काफी परेशान है तथा ऐसी ही घटनाओं पर नकेल कसने की दिशा में बुधवार को विभिन्न जेलों में छापेमारी की गई।

सभी जेलों में घंटों-घंटों तक गहन छानबीन चलती रही|इस दौरान कहीं किसी जेल में कुछ भी नहीं मिला तो कहीं कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।इनमें से रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में मंगलवार देर रात तीन घंटे के छानबीन में कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि कैदी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि छापेमारी में किसी तरह का कोई भी मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका।

हजारीबाग सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी..
हजारीबाग के सेंट्रल जेल में बुधवार की सुबह एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व मेंछापेमारी की गयी| यहां भी हर वार्ड की गहनता से जांच-पड़ताल की गई, लेकिन कहीं से किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ|

कोडरमा जेल में छापामारी..
कोडरमा मंडल कारा में छापेमारी के दौरान मंडल कारा में महिला एवं पुरुष वार्ड की जांच की गयी| यहां उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया|हालांकि इस दौरान किसी प्रकार काकोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ|

धनबाद जेल में मिले मोबाइल नंबर..
धनबाद जेल में बुधवार को बीते चार दिन के अंदर दूसरी बार छापा मारा गया। इससे पहले 18 अक्टूबर को भी यहां छापेमारी हुई थी। बुधवार को करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के बादपुलिस को कैदियों से मोबाइल फोन तो नहीं मिले, सिर्फ मोबाइल नंबर मिले। इसके अलावा 6 हजार रूपये बरामद हुए|

घाघीडीह जेल में मिला प्रतिबंधित गुटखा..
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने तड़के सुबह 4 बजे छापेमारी की| करीब 3 घंटे तक कड़ाई से सभी वार्डों में छापेमारी अभियान चला| इस दौरान कुछ कैदियों के पास से कैंची, 2 पेन ड्राइव और सिगरेट का पैकेट, खैनी, गुटखा के पैकेट मिले|

जानकारी के मुताबिक,जेल आईजी के निर्देश पर जेल प्रशासन को बिना सूचित किये ही छापेमारी की गयी|जिस वक्त छापेमारी दल जेल में पहुंचा तो उस वक्त सभी कैदी अपने- अपने वार्ड में आराम से सो रहे थे|इसके बाद छापेमारी के वक्तकैदियों को जगाया गया और फिर उनके वार्ड के बिस्तर समेत अन्य सामानों की जांच की गयी|

चाईबासा जेल में 3 घंटे तक चली छापेमारी..
चाईबासा मंडल कारा (जेल) में भी बुधवार की अहले सुबह सघन छापेमारी की गई| सुबह करीब 3 बजे छापेमारी के दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की गहनता से जांच की गयी|छापेमारी टीम में शामिल सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि डीसी अरवा राजकमल एवं एसपी अजय लिंडा के आदेश पर जेल के सभी वार्डों में सघन छापेमारी की गई| हालांकि जांच के दौरान किसी भी वार्ड में आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामाग्री बरामद नहीं हुई है|

लातेहार मंडल कारा..
लातेहार जिला मुख्यालय के मंडल कारा में जिला उपायुक्त अबु इमरान एवं एसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में औचक छापेमारी के लिए टीम पहुंची| लगभग एक घंटे तक चले इस छापेमारी में अधिकारियों के हाथ किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं लगी| इसके अलावा अधिकारियों की टीम ने यहां कैदियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जानकारी भी ली| वहीं, लातेहार मंडल कारा में चल रहे भवन निर्माण कार्य को भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *