पुलिस वालों की छुट्टियां हुई रद, दुर्गापूजा पंडालों में होगी तैनाती..

झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। वहीं संवेदनशील क्षेत्राें में झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस के जवानों की तैनाती होने वाली है। इसके अलावा लगातार सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी भीड़भाड़ वाले इलाके में निगरानी की जाएगी। वहीं किसी भी संदिग्ध चेहरे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जहां वर्दी में तो महिला-पुरुष पुलिस बल के जवान रहेंगे। वहीं सादे लिबास में भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर पुलिस बल की तैनाती रहेंगे जिससे पूजा पंडाल घूमने आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

पुलिस रखेगी सभी पर नजर..
वहीं पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अक्टूबर माह में दुर्गापूजा से लेकर छठ पूजा तक सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गयी है। हालांकि अगर किसी को कोई विशेष परेशानी हो तो उन्हें उस ठोस कारण से संबंधित सबूत दिखाने होंगे तभी उनकी छुट्टियां स्वीकृत होंगी। हालांकि दो वर्ष के अंतराल के बाद इस साल भव्य रूप से हो रहे पूजा के आयोजन में पुलिस केंद्र के रिजर्व बल के साथ गृह रक्षकों की भी भारी संख्या में तैनाती की जानी है। वहीं पूजा के आयोजन में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संबंधित पूजा समितियों और क्षेत्र के सभी समुदाय के प्रमुख लोगों के संपर्क में रहने का आदेश दिया गया है। जिससे पूजा बिना किसी परेशानी के संपूर्ण हो।

बनाए जाएंगे ड्राप गेट..
बता दें कि इस साल महाषष्ठी से विजयादशमी तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाएगा। जिसके लिए जिला पुलिस जल्द ही यातायात रूट चार्ट जारी करेगी। वहीं अलग-अलग जगहों पर भीड़ को काबू और सुगम यातायात के लिए ड्राप गेट बनाए जाएंगे, जहां से वाहनों के प्रवेश करने से रोके जाएंगे। बता दें कि ड्राप गेट के बाद केवल पैदल ही चलने की अनुमति होगी।

खुफिया विभाग को किया अलर्ट..
दरसअल रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू और लोहरदगा जिले में खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। यहां रैप की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। जिलों में अतिरिक्त अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। जहां से संबंधित क्षेत्र की मानीटरिंग होगी। वहीं संबंधित नियंत्रण कक्ष के पास एक अग्निशमन दस्ता भी तैनात किया जाएगा। साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है जो भीड़ में रहकर सभी पर नजर रखेंगे।