Headlines

विदेशी हथियार के साथ पांच टीएसपीसी उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चतरा जिले के हंटरगंज थाने की पुलिस को उग्रवाद पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही इलाके में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों के पास से अमेरिका निर्मित दो पिस्तौल, एक पुलिस रायफल, तीन पिस्टल मैगजीन, 32 चक्र कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, छह मोबाइल सेट, सोलह सिमकार्ड और तीन हजार रुपये नकद बरामद किये गए हैं|

चतरा के सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रिषभ झा को इन उग्रवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी।जानकारी के अनुसार , पांचों उग्रवादी कोसमाही इलाके में व्यवसायियों, ठेकेदारों और अन्य संपन्न लोगों को धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहे थे। दरअसल ,कुछ दिन पहले तक इन उग्रवादियों का दहशत पुरे इलाके में बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व एक छापेमारी दल का गठन किया। इस दल में स्थानीय थानेदार राजीव रंजन, वशिष्ठनगर थानेदार सुनील कुमार सिंह, अवर निरीक्षक नंद कुमार सिंह, विनोद कुमार और अजय कुमार महतो समेत 17 पुलिसकर्मी शामिल थे।आपको बता दें कि छापेमारी दल ने कोसमाही इलाके के सागा पहाड़ की तलहटी में छापेमारी कर पांचों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बिहार और झारखंड के कई मामलों में इन पांचों उग्रवादियों की तलाश थी। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों से पर्दा उठ सकता है।साथ ही , इनसे पूछताछ की जा रही है |

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार उग्रवादियों में विनोद यादव (पिता-स्वर्गीय गणेशी यादव, ग्राम-लक्षनैती, थाना-शेरघाटी, जिला-गया), पप्पू कुमार (पिता-सुरेश यादव, ग्राम-घोंघवा, थाना-डोभी, जिला-गया), विपिन गंझू (पिता-जग्गू गंझू, ग्राम-सरजामातु, थाना-कुंदा, जिला-चतरा), विजय गंझू (पिता-लहसन गंझू, ग्राम सरजामातु, थाना-कुंदा, जिला-चतरा) और प्रसाद गंझू (पिता-बिगन गंझू, ग्राम-ढाढ़ू, थाना-कुंदा, जिला-चतरा) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *