कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात की। इस बैठक में प्रधानमंत्री कोविड महामारी और टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा की। पीएम मोदी ने झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण और कोरोना टीकाकरण का हाल जाना। कहा कि इस बार पहले से ज्यादा तेजी से संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह हम सभी के लिए चिंताजनक और गंभीर चिंता का विषय है।
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करना जरूरी है। तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं और वैक्सीन भी हमारे पास है। हमारा अनुभव कहता है ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’, यह आगे बढ़ने का मंत्र है। हमें कोरोना प्रबंधन पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, आज हम जितनी ज्यादा वैक्सीन की करते हैं, इससे ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की जरूरत है। टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है। टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा। मैं आप सभी से कोरोना परीक्षण पर जोर देने की अपील करता हूं। हमारा लक्ष्य 70% आरटी-पीसीआर परीक्षण करना है। सक्रमित मामलों की संख्या अधिक हो रही है, लेकिन ध्यान अधिकतम परीक्षण पर केंद्रित करें। उचित नमूना का संग्रह बहुत महत्वपूर्ण है, इसे उचित शासन के माध्यम से जांचा जा सकता है। वैक्सीनेशन के साथ हमें ये भी ध्यान रखना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद की लापरवाही न बढ़े। हमें लोगों को ये बार-बार बताना होगा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सावधानी जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा, हमें सूक्ष्म-नियंत्रण क्षेत्रों (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन जगहों पर जहां रात में कर्फ्यू लगाया गया है, मैं कोरोना कर्फ्यू शब्द का उपयोग करने का आग्रह करूंगा ताकि कोरोना वायरस के बारे में सतर्कता जारी रखी जा सके। उन्होंने कहा, हमने कोरोना की लड़ाई जीती थी, बिना वैक्सीन के। ये भी भरोसा भी नहीं था कि वैक्सीन आएगी या नहीं। आज हमें भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हम जिस तरह से लड़ाई को लड़े थे, उसी तरह से फिर से लड़ाई जीत सकते हैं।
वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और टीकाकरण अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में उठाए जा रहे जरूरी एहतियातों की जानकारी दी। इस मौके पर कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी अपनी राज्यों की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।