पुलिस की हाजत से फरार हुआ पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर बालूमाथ..

Jharkhand Updates

रांची पुलिस ने जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी बालूमाथ को साल 2020 में गिरफ्तार किया था। बालूमाथ मंगलवार की सुबह पुलिस की हाजत से फरार हो गया। पुलिस ने बालूमाथ को रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल भेजा जाना था। कहा जा रहा है कि तकरीबन सुबह 5:00 बजे शौच के बहाने वो हाजत से निकला था और फरार हो गया।

बालूमाथ के भागने की खबर मिलते ही रांची पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। हर तरफ उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

बालूमाथ अपने पिता रामजी यादव की हत्या का बदला लेने के लिए पीएलएफआई का उग्रवादी बन गया था। उसने ऐसा आतंक मचाया था कि संगठन की ओर से उसे तुरंत ही सब जोनल कमांडर बना दिया गया था। सुल्तानजी, उसका भाई अरुण यादव व एक और भाई अपने पिता की हत्या के बाद बदला लेने के लिए पीएलएफआई संगठन में जुड़ गए। तीनों भाइयों ने सिमडेगा में चल रहे पीएलएफआई के कैंप में ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद तीनों खलारी और बुढ़मू एरिया में सक्रिय हो गए। इसी क्रम में इन लोगों ने अपने गिरोह के साथ आगजनी, लेवी वसूलना शुरू कर दिया। 22 साल बाद पिता की हत्या का बदला लिया और बीते नौ फरवरी 2014 को बलसोकरा के मुखिया भोला उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे साल 2020 में धर दबोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×