सिविल कोर्ट में अब 22 अप्रैल तक नहीं होगी फिजिकल सुनवाई..

रांची सिविल कोर्ट में फिर से फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट में अब 22 अप्रैल तक फिजिकल सुनवाई नहीं होगी। न्याय आयुक्त नवनीत कुमार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान वर्चुअल सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अधिवक्ताओं में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सात अप्रैल तक फिजिकल सुनवाई पर रोक लगाई गई थी। चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले अब भी लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं और इसी को देखते हुए रोक की अवधि बढ़ाई गई है।

बता दें कि राज्‍य में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले दस दिनों में रांची समेत झारखंड के कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी तेज गति से बढ़ी है। दरअसल वैक्सीन आने के बाद ये संभावना जताई जा रही थी कि कोरोना संक्रमण कम हो जाएगा, लेकिन 14 मार्च के बाद से सूबे में संक्रमण में तेजी आई है। कुछ लोग भी लापरवाह हो गए हैं और मास्‍क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी आदि नियमों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं।