झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी योजना लांच, आज से 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल..

दुमका: बहुचर्चित झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू हो गई है। 73वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना को लांच किया। इसके तहत झारखंड के गरीब बाइकधारकों को प्रत्येक महीने 10 लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 25 रुपये प्रति लीटर होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में झामुमो सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 29 जनवरी को पेट्रोल सब्सिडी योजना की घोषणा की थी। इसका शुभारंभ गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने दुमका में ध्वजारोहण के बाद किया।

20 लाख कार्डधारियों को मिलेगा लाभ..
पेट्रोल सब्सिडी योजना के प्रथम चरण में झारखंड के वैसे 20 लाख कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके पास दो पहिया वाहन है। हालांकि, राज्य में कुल कार्डधारियों की संख्या करीब 61 लाख है। इसमें प्रायोरिटी हाउसहोल्ड कार्डधारियों की संख्या 5, 018, 473 और अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 899400 है। दो पहिया वाहन कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर में 25 रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह से दो पहिया वाहन रखने वाले कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 250 रुपये मिलेंगे। ये राशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी। झारखंड सरकार की गरीबों के लिए सस्ता पेट्रोल योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को सरकार की ओर से जारी किये जानेवाले मोबाइल एप-सीएम सपोर्ट के माध्यम से खुद आवेदन करना होगा। वहीं, पेट्रोल खरीदते समय लाभुक को पंप पर पूरे पैसे चुकाने होंगे।