बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियमित होंगे पारा शिक्षक..

झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों नियमित करने जा रही है। शिक्षा विभाग का दोबारा प्रभार संभालते ही मंत्री जगरनाथ महतो पारा शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने में जुट गए हैं। राज्‍य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन दिया है कि कोई भी पारा शिक्षक हटाए नहीं जाएंगे। राज्य में पारा शिक्षकों की संख्या 65 हजार है। वे बिहार की तर्ज पर झारखंड में नियोजित होंगे। आज शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षकों की वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है। हालांकि इस मसले पर एक और बैठक 18 अगस्त को होगी। इसमें वेतनमान निर्धारण को लेकर विचार किया जायेगा। आज की बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया और पारा शिक्षक के 8 प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जगरनाथ महतो ने बताया कि बिहार से नियामवली मंगा कर इसका अध्ययन भी किया जायेगा। इसके बाद 18 अगस्त को फिर से मामले में बैठक बुलायी गयी है। जिसमें शिक्षा मंत्री, विभागीय अधिकारी और पारा शिक्षक प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इस बैठक में बिहार के तर्ज पर बनी नियामवली पर चर्चा की जाएगी। बता दें की पिछले साल मंत्री के बीमार पड़ने के बाद पारा शिक्षकों के संबध में कोई निर्णय नहीं लिया गया था। मामला लंबे समय तक लंबित रहा। मंत्री के राज्य लौटने के बाद पारा शिक्षकों के साथ ये पहली बैठक की गई। पिछले तीन साल से पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने किया ऐलान पारा शिक्षकों को मिलेगी 5 लाख रुपए की बीमा राशि..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×