पलामू के रामगढ़ प्रखंड स्थित बिवा गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया| रविवार की रात गांव में घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया| इतना ही नहीं, हाथियों ने छोटे जानवरों की भी जान ले ली|इस घटना से पूरे गांव में हाहकार मच गया| लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे|
बताया जा रहा है कि हाथियों ने बिवा गांव में घुसकर करीब आधा दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया| हाथियों ने इन घरों की छत और दीवार तोड़ दी| वहीं, कई ग्रामीणों के पालतू बकरी और सुअरों को पटक-पटक कर मार डाला| इसके बाद से ही गांववालों में दहशत का माहौल है|
घटना की सूचना मिलते ही चोरहट की मुखिया इस गांव में जायजा लेने पहुंचीं| दरअसल, पिछले एक हफ्ते से जंगली हाथी इस क्षेत्र में अपना कहर बरपा रहे हैं| दर्जन भर घरों को नुकासन पहुंचा चुके हैं, मवेशियों की जान ले चुके हैं| ऐसे में इन जंगली हाथियों को गांव से खदेड़ना बेहद जरूरी हो गया है लेकिन वन विभाग अब तक इस दिशा में कोई सफल कदम उठा नहीं सके हैं|