
धनबाद: रेलवे क्वार्टर में बम मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता ने किया डिफ्यूज..
धनबाद में शनिवार देर रात डीसी कंपाउंड स्थित रेलवे के आवास में एक गत्ते के डिब्बे में रखा 3 जिंदा बम बरामद किया गया। रविवार को रांची से बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचा और टीम ने तीनों बम को डिफ्यूज किया। उधर, जैसे ही खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में बम मिलने की बात सामने आई,…