एक महीने के लिए बंद होगा रांची एयरपोर्ट, दिन के वक्त उड़ान नहीं भरेंगे विमान..

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक महीने तक विमान सेवा बाधित रहेगी| यहां रनवे की मेंटेनेंस को लेकर एक बार फिर दिन में हवाई सेवा बंद होगी। इस कार्य में महीने भर का समय लगेगा ऐसे में एयरपोर्ट फिर बंद होगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विमान सेवा ठप रहेगी। दिन की जो भी फ्लाइट है उसे सुबह और शाम में एडजस्ट किया जाएगा। दरअसल रनवे का फाइनल लेयर चढ़ाने का काम किया जाएगा, जिसमें 1 महीने का समय लगेगा।

मेंटनेंस कार्य की शुरूआत मार्च के अंतिम सप्ताह शुरू होगा जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। हालांकि अभी तारीख नहीं बताई गई है लेकिन जल्द ही वो भी निर्धारित की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए एक बार मीटिंग की जाएगी जिसमें मेंटनेंस कार्य की तारीख तय किया जाएगी| इसके बाद ही बताया जाएगा कि कब से कब तक एयरपोर्ट को बंद किया जाएगा और विमानों के परिचालक को एडजस्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2020 में भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे के मेंटेनेंस को लेकर 2 महीने के लिए दिन में विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। उस दौरान भी विमान के उड़ान को सुबह और शाम में एडजस्ट किया गया था।