पश्चिम बंगाल के मंत्री पर बम हमले के तार झारखण्ड के पाकुड़ से जुड़े..

पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम के हमले के तार सीधा झारखंड के पाकुड़ जिले से जुड़ा है। जिसकी जांच पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं ,पश्चिम बंगाल की एक टीम झारखंड के पाकुड़ में आकर साक्ष्य जुटा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना में शामिल हमलावरों ने जिस बाइक का प्रयोग किया था वह पाकुड़ के एक युवक का है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। हालांकि इस मामले में पश्चिम बंगाल और पाकुड़ पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।वहीं, पाकुड़ पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती जिला है | साथ ही , घटनास्थल भी पाकुड़ से बहुत दूर नहीं है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीआइडी ने मुर्शीदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए बम हमले में राज्य मंत्री जाकिर हुसैन सहित 20 लोगों के घायल होने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सब पर बम विस्फोट के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ कानून और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है | जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।

शुक्रवार को मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए हमले की जांच के सम्बन्ध में पश्चिम बंगाल की सीआइडी और पुलिस की टीम झारखंड के पाकुड़ पहुंची। जहां , तीन सदस्यीय टीम ने नगर थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण यादव से जानकारी ली गई | आपको बता दें कि हमलावरों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था | वह पाकुड़ के किसी युवक का है।इसी मामले की जानकारी लेने बंगाल की टीम पाकुड़ आई थी।वहीं, टीम ने शहरी क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की।साथ ही,उन्हें कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।बंगाल पुलिस द्वारा मुफस्सिल इलाके में भी छापेमारी की गई।सूत्रों के अनुसार , बंगाल टीम के अधिकारी ने एसपी मणिलाल मंडल को तमाम जानकारी दी है। इधर इंस्पेक्टर यादव ने कहा कि इस मामले में कुछ भी बताना संभव नहीं है।

दरअसल , पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन 17 फरवरी की रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने के लिए निमतिता स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी विस्फोट हुआ जिसमें मंत्री समेत अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फ़िलहाल ,वरिष्ठ तृणमूल नेता और अन्य घायलों का कोलकाता के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।