पॉलिटेक्निक संस्थानों में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए एक और अवसर..

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( जेसीईसीईबी) ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में बची हुई सीटों पर नामांकन लेने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है। जानकारी के अनुसार जेसीईसीईबी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रिजल्ट के आधार पर आयोजित प्रथम एवं द्वितीय ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद तकनीकी संस्थानों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीटें बच गई हैं। किसी कारणवश छात्र इनमें नामांकन नहीं ले सके हैं। इस वजह से यह अंतिम अवसर है। जिसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग आज से शुरू हो गई है। इस आवेदन की अंतिम तिथि एक मार्च निर्धारित की गई है। वहीं, सीट अलॉटमेंट और प्रोविजन सीट एलॉटमेंट लेटर पांच मार्च से 10 मार्च तक डाउनलोड किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि दस्तावेजों का वेरिफिकेशन और संबंधित संस्थानों में नामांकन भी पांच मार्च तक ही होगा। साथ ही, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रथम द्वितीय इंटरव्यू से नामांकित अभ्यर्थी को तीसरे इंटरव्यू में कोई संस्थान या पाठ्यक्रम दोबारा आवंटित होता है , तो पहले आवंटित संस्थान और पाठ्यक्रम में उनका नामांकन समाप्त हो जाएगा। वहीं ,निशक्तजनों के लिए आरक्षित सीटों के विरुद्ध निशक्त अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की स्थिति में सीटें रिक्त रह जाती हैं। ऐसी स्थिति में इन सीटों को संबंधित कोटियों में समायोजित कर नामांकन दिया जाएगा।जिसमें शामिल होने के लिए सामान्य, बीसी-वन, बीसी-टू के लिए काउंसलिंग फीस 400 रुपये और एससी-एसटी, महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है। दरअसल, बोर्ड की उपपरीक्षा नियंत्रक रंजीता हेम्ब्रम की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है |