
एनजीटी ने झारखण्ड के दुमका व पाकुड़ के पत्थर खदान का संचालन कर की बड़ी कार्रवाई..
झारखण्ड : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने वैध-अवैध तरीके से पत्थर खदान का संचालन के बाद एक बड़ी कार्रवाई की है। एनजीटी की प्रधान बेंच, नई दिल्ली ने दुमका के 217 कारोबारियों पर 413.44 करोड़ और पाकुड़ के 250 व्यवसायियों पर 725 करोड़ रुपए का जुरमाना लगाया है। इस जुरमाना का कारण था पर्यावरण को…