
झारखंड में मिले कोरोना के UK स्ट्रेन, भुवनेश्वर में जांच के दौरान हुई पुष्टि..
झारखंड में भी कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं। इसकी पुष्टि भुवनेश्वर के रीजनल जीनोम सिक्वेंसिंग लैबोरेट्री में हुई जांच के बाद की गयी। नए स्ट्रेन की पुष्टि के लिए झारखंड सरकार द्वारा 52 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे। भेजे गए 52 सैंपल में 39 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के योग्य पाए…