बदलेगी रांची की तस्वीर, सीएम ने किया 84 करोड़ की योजना का शिलान्‍यास..

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची शहर के लिए 84 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता होनी जरूरी है। सरकार की विकास योजनाएं अनवरत चलती रहती हैं, परंतु इन योजनाओं का लाभ हमें तब पूर्ण रूप से मिलेगा, जब हम जागरूक होकर सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभाएं। रांची शहर झारखंड की राजधानी है। राजधानी की छवि से पूरे राज्य की छवि बनती है। इसके लिए आम नागरिकों को अपनी गली-मोहल्ले के प्रति जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजना लंबे समय के लिए होनी चाहिए जिसका लाभ सिर्फ हमें ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी मिल सके। विकास का पैमाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां छोटी-छोटी सड़के हैं वहां कभी कोई बड़ा हादसा हो तो निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अगर आम लोग पांच-पांच फीट जमीन सरकार को दें तो विकास को गति मिल सकती है और शहर के संकरी सड़कों को चौड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा की गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि अगर काम की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत आती है तो तत्काल उसी स्थल पर संबंधित संवेदक व इंजीनियर को बर्खास्त कर कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर रांची विधायक सी पी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार सहित रांची के विभिन्न वार्ड पार्षद एवं अन्य उपस्थित थे।

नगर निगम क्षेत्र की इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास..

  • 8,02,00,000 करोड़ की लागत से बड़ा तालाब की सफाई और मरम्मत का कार्य
  • 4,89,59,895 रुपये की लागत से बड़ा तालाब का पुनर्विकास कार्य
  • 4,67,88,849 रुपये की लागत से कांके में अर्बन हाट का निर्माण
  • 4,53,04,500 रुपये की लागत से जयपाल सिंह स्टेडियम का पुनर्विकास
  • 4,35,41,354 रुपये से हेहल पोस्ट ऑफिस, सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, रातू रोड न्यू मार्केट में पेभर ब्लॉक
  • 4,15,94,043 रुपये से लाइन टैंक रोड, करमटोली तालाब, मोरहाबादी, पीएचईडी चौक और मेडिका हॉस्पिटल के सामने एरोबिक बायो शौचालय का रखरखाव और संचालन
  • 3,78,00,000 रुपये की लागत से वार्ड 15 में आरसी नाली और सड़क मरम्मत
  • 2,07,94,300 रुपये की लागत से वार्ड 8 के अयोध्यापुरी में सड़क, नाली और पुलिया का निर्माण
  • 2 करोड़ की लागत से वार्ड 16 में अलबर्ट कैंपस में बड़ा नाला का निर्माण
  • 1,55,00,000 रुपये की लागत से वार्ड 43 में नाली और बिटुमिनस पथ का निर्माण
  • 1,18,40,700 रुपये की लागत से वार्ड 20 के पिंजरा पोल में नाली निर्माण
  • 1,16,85,800 रुपये की लागत से पिंजरा पोल चौक से गौशाला चौक तक नाली का निर्माण
  • 1,08,36,915 रुपये की लागत से मोरहाबादी मैदान कैंपस में लैंडस्केपिंग और पेभर ब्लॉक88,30,971 रुपये की लागत से पुंदाग साहू चौक से आईएसएम चौक तक सड़क का निर्माण
  • 86,80,101 रुपये की लागत से वार्ड 36 में नाली और पीसीसी सड़क निर्माण
  • 83,70,900 रुपये की लागत से बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए पहुंच पथ का निर्माण
  • 69,95,800 की लागत से वार्ड 19 में पीसीसी पथ का निर्माण
  • 38,13,800 रुपये की लागत से वार्ड 2 में नाली और स्लैब निर्माण
  • 31,94,814 रुपये की लागत से वार्ड 44 में सड़क का कालीकरन और नाली की मरम्मत
  • 27,73,900 रुपये की लागत से वार्ड 10 में डिस्टलरी पुल पर स्टील रेलिंग निर्माण

आरआरडीए क्षेत्र की इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास..

  • 4,94,08,631 रुपये की लागत से हटिया के करमाटोली चौक से हटिया-टोनको सड़क पश्चिम विहार में पक्की नाली और पुलिया निर्माण
  • 3,96,96,420 रुपये की लागत से गेतलातू, सिमलिया, दलादली और करनीपुरम में नाली, सड़क और पुलिया निर्माण
  • 3,31,59,119 रुपये की लागत से सिमलिया रिंग रोड से अल्तमस कॉलोनी और मिटकोइन मेगा सेंटर से लक्ष्मी नगर तक सड़क, पुलिया और नाली निर्माण
  • 2,21,35,358 रुपये की लागत से करमा चौक से बसारगढ़ ओबरिया और अनगड़ा-टाटीसिल्वे से बेरवारी आईटीआई तक सड़क, पुल, पुलिया निर्माण
  • 1,81,62,362 रुपये की लागत से रॉक गार्डेन के प्रवेश, निकास द्वार और पार्किंग निर्माण

जुडको क्षेत्र की इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास..

  • 2,79,03,741 करोड़ रुपये की लागत से अरगोड़ा चौक का विकास
  • 2,53,22,805 करोड़ रुपये की लागत से सहजानंद चौक का विकास