
JMM के संस्थापक सदस्य रहे शिवा महतो का निधन, डुमरी विधानसभा से 3 बार रहे विधायक..
डुमरी विधानसभा के पूर्व विधायक और झारखंड आंदोलन के नेता शिवा महतो का 28 फरवरी की देर रात निधन हो गया। डूमरी के घुटवाली ग्राम में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कुछ महीने से बीमार चल रहे थे.उनका भरापूरा परिवार है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवा महतो की उम्र सौ वर्ष से…