जामताड़ा : अलकायदा के रडार पर चितरंजन रेल कारखाना, IG ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश..

जामताड़ा : देश में महत्वपूर्ण संस्थानों को लक्ष्य कर ग्लोबल टेरर ग्रुप अलकायदा, इस्लामिक स्टेट और उनसे सम्बद्ध अन्य आतंकी संगठनों ने हमला करने की धमकी दी है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इस संदर्भ में रेलवे समेत अन्य संस्थानों को अलर्ट जारी किया है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना जैसे प्रमुख संस्थाओं को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। इससे संबंधित दिशा निर्देश मिलने के बाद आरपीएफ के आईजी वीरेंद्र कुमार ने चिरेका के अधिकारियों, आरपीएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चित्तरंजन कारखाना, बाजार, आवास समेत सभी जगहों पर लोगों को सतर्क करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना अविलंब पुलिस या आरपीएफ को दे। सादी वर्दी में सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र के हर महत्वपूर्ण ठिकानों पर नजर रख रही हैं।

अधिकारियों ने इलाके में आने वाले हर संदिग्ध व नए चेहरे पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़े तो सीधे कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस संदर्भ में चिरेका प्रवक्ता चित्रसेन मंडल ने बताया कि अलकायदा की चिरेका को उड़ाने की धमकी मीडिया से ही मिली है। इस संदर्भ में चिरेका आरपीएफ कमांडेंट से तो संपर्क नहीं हो सका, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरपीएफ डीआइजी ने चिरेका व संबंधित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही चिरेका के सभी गेट पर गहन जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति देने तथा बंगाल व झारखंड सीमा पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *