क्या असदुद्दीन ओवैसी के रांची पहुंचने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे? अब होगी जांच..

रांची: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रांची यात्रा विवादों में आ गई है. असदुद्दीन ओवैसी के यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये गये. अब इस वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के लिहाज से झारखंड आये थे. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा, ‘‘घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त समिति जांच के लिए बनाई गई है.’’ उन्होंने कहा कि रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियो के तकनीकी पहलुओं की तफ्तीश के लिए एक टीम बनाई है. वहीं एआईएमआईएम की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकरी ने कहा कि यह पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसे नारे नहीं लगाये. अगर ऐसी कोई घटना घटी है तो प्रशासन को इसमें शामिल लोगों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए.’’

इधर रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की. बता दें कि प्रत्याशी देवकुमार धान पूर्व में भाजपा नेता थे, लेकिन इस उपचुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं देने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. वहीं, श्री धान कुछ दिन पूर्व AIMIM का दामन थामा था.

रविवार को रांची के चान्हो में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा को दांव पर लगाया है. ये कहीं से बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उन्होंने इस योजना को जल्द वापस लेने की मांग की. चुनावी सभा के दौरान जमकर बारिश हुई. इसके बावजूद लोगों के डटे रहने पर AIMIM प्रमुख ने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि इस तरह की एकजुटता आगामी 23 जून को वोटिंग के दिन भी दिखानी होगी. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सभी ने ठगा, अब काम करने की बारी..
उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कई प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन विजयी होने के बाद जनता की सुख-दु:ख से बेखबर हो जाते हैं. हर बार क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आप एक मौका दीजिए. प्रत्याशी देवकुमार धान हर सुख-दु:ख में आपके साथ खड़ें रहेंगे. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की.

रांची हिंसा मामले पर झारखंड सरकार और भाजपा पर साधा निशान..
AIMIM प्रमुख श्री ओवैसी ने कहा कि रांची हिंसा झारखंड सरकार के कार्यों की विफलता को दर्शाता है. कहा कि शहर में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और यहां की पुलिस सुरक्षा के नाम पर निर्दोष पर गोलियां बरसाती है. ये कैसी सरकार है. उन्होंने इस घटना में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की. कहा कि अब न्यायालय पर ही भरोसा है. इस दौरान उन्होंने मांडर की मतदाताओं से भाजपा से दूरी बनाने की अपील की. कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपको निर्णय करना है कि आप किसे वोट दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *