वन विभाग में कार्यरत क्लर्क की नक्सलियों ने की हत्या..

पश्चिमी सिंहभूम जिले में झारखंड वन विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय क्लर्क को नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि नक्सलियों ने एक अर्थ मूविंग मशीन को भी आग के हवाले कर दिया। युवक की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उसके शव के पास एक पर्चा छोड़ दिया, जिसमें कहा गया था कि उसने पुलिस का मुखबिर होने की कीमत चुकाई है। पुलिस अधीक्षक लिंडा ने कहा कि घटना की जांच जारी है। मंगलवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर इस तरह की यह दूसरी हत्या की घटना है। इससे पहले 28 दिसंबर को हुई एक घटना में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला था।

कैसे हुई घटना..
जानकारी के अनुसार, पालुहासा जंगल में भूमि और जल संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराई जा रही थी। नक्सलियों के दस्ते ने वहां पहुंचकर मुंशी बोयराम लुगून, जेसीबी के चालक, हेल्पर आदि को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पूछताछ कर बोयराम को छोड़ अन्य लोगों को जाने दिया। इसके बाद नक्सलियों ने डीजल छिड़क कर जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। जबकि बोयराम को मुख्य सड़क पर लाकर गोली मार दी। शव के आसपास पर्चे व पोस्टर भी छोड़ा है। जिसमें बोयराम को पुलिस की मुखबिरी की सजा देने की बात कही है।