राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द बहाल होंगे 24 हजार से अधिक शिक्षक..

झारखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों के रिक्त 24, 344 पदों पर बहाली होगी। बुधवार को विधानसभा में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। नियमावली तैयार होने के बाद रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। उन्होंने ये जानकारी भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के ध्यानाकर्षण पर दी। विधायक भानु प्रताप ने सदन में टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की सीधी बहाली का मुद्दा उठाया था।

भानु प्रताप ने कहा कि झारखंड के स्कूलों में कक्षा एक से पांच और छह से आठ में 33 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। जबकि राज्य में टेट पास शिक्षकों को बहाली का इंतजार है। ऐसे में शिक्षा का अधिकार कानून को मद्देनजर रखते हुए सरकार को टेट पास शिक्षकों को बहाल करने में क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि टेट पास शिक्षकों की बहाली पर हाईकोर्ट ने रोक नहीं लगाई है। ऐसे में सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

इस बात का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सब जानते हैं कि पूर्व की सरकार में राज्य के पारा शिक्षक और उत्तीर्ण पारा शिक्षकों का क्या हाल हुआ था। उन्होंने कहा कि टेट सिर्फ एक पात्रता परीक्षा है और केवल इसके आधार पर शिक्षकों नियुक्ति नहीं होती है। ऐसे में इसके लिए नियमावली तैयार की जा रही है जो कि प्रक्रियाधीन है। इसके बन जाने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।