लवकुश शर्मा गैंग ने दिया रांची के मोरहाबादी में गैंगवार को अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना..

राजधानी रांची में अपराधियों के तांडव लगातार जारी। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले मोरहाबादी भी मौत का खेल खेला गया। सबसे बड़ी बात तो यह कि वीआईपी इलाका होने के बावजूद मैदान में घटना के वक्त न तो लालपुर थाने की पुलिस मौजूद थी और न ही पीसीआर की टीम। बताया जा रहा है कि मोरहाबादी सब्जी मार्केट से वसूली को लेकर कालू और लवकुश शर्मा के बीच अदावत चल रही थी। इसी वजह से लवकुश शर्मा ने कालू लामा की हत्या करवायी।

पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि गुरुवार दिन के दो बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हाथ में हथियार लेकर मोरहाबादी पहुंचे। चलती बाइक से पिस्टल का कॉर्क चढ़ाया और फायरिंग की। कालू जिस कार में बैठा था, अपराधियों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कालू मारा गया, जबकि उसका भाई राजू लामा और साथी शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलीबारी में शामिल दो अपराधी सोनू शर्मा और राजू चोटी खुद शामिल था। कालू की हत्या करने के बाद अपराधी अलग-अलग बाइक व स्कूटी से फरार हो गए।

कालू ने बंद कराकर खुद सब्जी मार्केट से कर रहा था वसूली..
जानकारी के अनुसार लवकुश शर्मा और कालू लामा एदलहातू इलाके में रहता है। लवकुश शर्मा जून 2021 में जेल से छूटा था। जबकि दिसंबर में कालू रिहा हुआ था। कालू और लवकुश दोनों ही अपना वर्चस्व कायम करना चाह रहे थे। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि मोरहाबादी स्थित सब्जी बाजार और चाय समेत अन्य दुकानों से लवकुश शर्मा के कहने पर उसका खास राजू चोटी रंगदारी वसूल रहा था। जेल से छूटने के बाद कालू लामा ने राजू चोटी की वसूली बंद करा दी। इसके बाद कालू अपने सबसे करीबी शुभम विश्वकर्मा से वसूली कराने लगा। इस वजह से लवकुश और कालू गिरोह के बीच अदावत शुरू हो गई। माना जा रहा है कि यह गैंगवार उसी का नतीजा है।

भगदड़ में जवान का टूटा पैर..
अपराधियों का दुस्साहस इसी से पता चलता है कि एक अपराधी दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था। उस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ थी। इसके बावजूद अपराधी जरा भी नहीं डरे और गोलियां चलाते रहे। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच सेना के रिटायर जवान अपने पत्नी के साथ उसी रास्ते से जा रहे थे। भगदड़ मचने के दौरान वे बाइक से गिर गए और उनका पैर भी टूट गया।