श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दिवंगत जवान की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया..

चतरा: श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को मयूरहंड निवासी दिवंगत सैनिक अनुपम कुमार सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे। मंत्री ने दिवंगत के परिवार से मिलकर सहयोग करने की उम्मीद बंधाई। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करने का भी वादा किया। उन्होंने दिवंगत सैनिक की विधवा बिदु देवी को श्रम अधीक्षक कार्यालय से मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए आर्मी जवान अनुपम सिंह की विधवा को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सीएम से मिलकर बातचीत की जाएगी। कोशिश होगी कि जिले के किसी विभाग में नौकरी दी जाए। ऐसे में सैनिक परिवार के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है।

बता दे कि सैनिक अपने बहनोई की मौत की खबर सुनने के बाद पंजाब के अंबाला से ड्यूटी कर घर आ रहे थे। तभी इटखोरी चौपारण मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जहां 25 मई को आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान सैनिक की मौत हो गई।