झारखंड सरकार करेगी बीआइटी सिंदरी व सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति..

झारखंड में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों के अवसर खुलने जा रहे हैं| बीआइटी सिंदरी समेत राज्य के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में काफी तत्परता दिखाई है|इसमें पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए नए अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए भी रास्ता खोल दिया गया है|

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआइटी सिंदरी एवं सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च, 2021 तक की रिक्तियों का आकलन करने को कहा है| इसके साथ ही रोस्टर क्लियरेंस के लिए तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है|पूर्व में रिक्तियों को भरने के लिए जो विज्ञापन जारी किये गए थे, उसके आधार पर नए आवेदन लिए जाएंगे| वहीं पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में छूट से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है|

नए प्रस्ताव के मुताबिक जरूरी कार्रवाई करने के बाद झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) को नयी अधियाचना का प्रारूप भेजा जाएगा| जिस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है, उसके तहत बीआइटी सिंदरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए भेजी गयी अधियाचना का कट ऑफ डेट 1 अगस्त, 2020 तय किया गया है|अब इसी तारीख के आधार पर नए अभ्यर्थियों के लिए भी फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा| दरअसल, जेपीएससी ने पहले भी एक विज्ञापन जारी किया था| जिन लोगों ने उस समय आवेदन दिये थे, उन्हें दोबारा से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी|

बता दें कि, बीआइटी सिंदरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु जेपीएससी को नवंबर, 2015 में अधियाचना भेजी गयी थी| आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किये हुए लगभग दो साल से अधिक हो चुके हैं|ऐसे में सभी परिस्थितियों के देखते हुए कट ऑफ डेट को बढ़ाकर 1 अगस्त, 2020 करने तथा फिर से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है|