कोरोना का कहर: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव..

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये हैं। पूर्व सीएम को दूसरी बार कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। इसके पूर्व पहली लहर में 22 अगस्त 2020 को भी श्री सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये थे। तब उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह करीब महीने भर बाद डिस्चार्ज हुए थे। उस समय श्री सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हो गयी थी। फिलहाल पूर्व सीएम अभी रांची में ही अपने घर पर आइसोलेट हैं। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है, कि उनके साथ उनके आवास के 6 अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिनका इलाज जारी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। साथ ही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके दोनों बच्चों समेत कुल 30 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बहरहाल, प्रदेश में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, उसे सरकार से लेकर प्रशासन तक की चुनौतियां बढ़ा दी है। कोरोना को लेकर प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गई है। लेकिन बाजारों में उमड़ रही भीड़ ये बताने किए काफी है कि लोग किस कदर कोरोना को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×