झारखंड की बेटी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिखेरेंगी अपना जादू..

झारखंड की बेटी आशा किरण बारला 13 से 16 अक्टूबर तक चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली है। जिसके लिए वह मंगलवार को नई दिल्ली से कुवैत के लिए रवाना हो चुकी है। दरअसल भारतीय एथलेटिक्स संघ की तरफ से 17 से 19 सितंबर तक टी टी नगर भोपाल में आयोजित 17 वी राष्ट्रीय यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आशा किरण बारला ने फाइनल में 2ः8.45 सेकेंड में नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए 800 मीटर बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं इस प्रतियेागिता के आधार पर आशा को कुवैत में आयोजित होने वाली एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का अवसर मिल गया।

गुमला में पली बड़ी आशा..
बता दें कि आशा किरण बारला गुमला जिले की कामडारा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह गांव की रहने वाली है। जो भारतीय टीम के लिए बेंगलुरु में संपन्न प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद टीम की अन्य सदस्यों के साथ नई दिल्ली से आज कुवैत के लिए निकल चुकी हैं। हालांकि आशा किरण बारला खेलो इंडिया समेत कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। आशा किरण ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साल 2017 में एक गोल्ड, 2018 में तीन गोल्ड, 2019 में एक गोल्ड, 2021 में एक सिल्वर एवं 2022 में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

लोगों से मिला प्यार..
वहीं आशा बारला किरण के कुवैत जाने के पहले झारखंड की खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा और राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों और उनके चाहने वालों ने आशा किरण बारला को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। सभी लोगों ने उनकी जीत की कामना करते हुए उन्हें कुवैत के लिए रवाना कर दिया।