झारखंड: हाईकोर्ट में अब फिजिकल सुनवाई, फरियादी से वकील तक को राहत..

झारखंड हाईकोर्ट में 28 फरवरी से फिजिकल सुनवाई भी होगी। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट और सुधरे हालात को देखते हुए महीनों बाद एक बार फिर से हाई कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। इससे फरियादी से लेकर वकील तक को राहत मिलने की उम्‍मीद है। अब सप्ताह में तीन दिन फिजिकल और दो दिन वर्चुअल सुनवाई की जाएगी। को‌‌‌विड गाइडलाइन और हाइकोर्ट के एसओपी का पालन करते हुए सुनवाई की जाएगी। अदालत सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) फिजिकल मोड और दो दिन (बुधवार और शुक्रवार) वर्चुअल मोड में चलेगी। इस दौरान कोविड के नियमों का पालन करना होगा। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है।

वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण पर अदालत ने सरकार से प्रगति रिपोर्ट मांगी है। राजीव कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत ने प्रगति रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि भ‌वन के शेष कार्य का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जल्द ही सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। सरकार की ओर से निर्माण कार्य की तस्वीर भी पेश की गयी। इस पर अदालत ने 25 मार्च को सुनवाई निर्धारित करते हुए अगली प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।