चतरावासियों को जल्द मिलेगी बिजली की परेशानियों से निजात – सत्यानंद भोक्ता

चतरा जिले को जल्द बिजली की कमी से निजात मिलेगी। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को विद्युत विभाग के जीएम के साथ वर्चुअल बैठक किया। मंत्री ने जिले में उत्पन्न बिजली की समस्या जानने का प्रयास किया इसके बाद जीएम को चतरा जिले में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि चतरा को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए इटखोरी के चोरकारी में पावर ग्रिड बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। ग्रिड में कुछ बाधाएं आ रही है जो फॉरेस्ट से संबंधित है। उसको वार्ता कर दूर किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में जो पावर सबस्टेशन बने हुए हैं, उसको भी चालू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में पावर सब स्टेशन अब तक नहीं बन पाया है, उन प्रखंडों में पावर सबस्टेशन बनाया जाएगा। जिस गांव में अभी तक तार पोल नही पहुंचा है वहां पोल तार ट्रांसफार्मर आदि लगवाने का निर्देश जीएम को दिया गया। मंत्री ने कहा कि चोरकारी पावर ग्रिड चालू होते हीं शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली उपलब्ध हो जाएगा।

बैठक के दौरान मंत्री ने जीएम को जिन लाभुकों को फर्जी बिल भेजा गया उसे वापस लेने का भी निर्देश दिया गया। मंत्री ने लाभुकों से भी नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए समय से बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की है।