खाली रह गयी सीटों को भरने के लिए जेसीईसीईबी चलाएगी विशेष ऑनलाइन साक्षात्कार..

राज्य के एकमात्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी के अलावा कृषि, पशु चिकित्सा, उद्यान विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, डेयरी टेक्नोलॉजी एवं फिशरीज विज्ञान के विषयों में पूर्व स्नातक प्रोग्राम के पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा राज्य स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से विश्विद्यालय के सभी पूर्व स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन होता है।

हालांकि कोरोना महामारी के चलते जेसीईसीईबी द्वारा इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सत्र 2020-21 के नामांकन प्रक्रिया में विलंब हुआ। जेसीईसीईबी के पहले काउंसिलिंग के तहत विवि में नामांकन प्रक्रिया 5 से 10 फरवरी तक चली। वहीं दूसरे काउंसिलिंग के आधार पर 18 से 20 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चली। पर्षद की तीसरी एवं अंतिम काउंसिलिंग के आधार पर विवि ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। जेसीईसीईबी की तीन कांउसलिंग के बाद विश्वविद्यालय के रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय को छोड़कर अन्य 9 महाविद्यालयों में तकरीबन 63 सीटें खाली हैं। खाली रह गई सीटों को भरने के लिए जेसीईसीईबी द्वारा 14 अप्रैल से विशेष ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी पंजीयन एवं सीटों के चुनाव का विकल्प ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी सीटों के आवंटन, लॉकिंग एवं प्रोविशनल अलॉटमेंट लेटर को जेसीईसीईबी की वेबसाइट पर 24 से 30 अप्रैल तक डाऊनलोड कर सकेंगे। जेसीईसीईबी की वेबसाइट http://jceeb.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध online counselling for admission in agriculture and other courses – 2020 लिंक को क्लिक कर दिए गए दिशा-निर्देश के विकल्पों को भरकर पंजीयन कराया जा सकता है। साथ ही जेसीईसीईबी ने अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक विकल्पों को भरने की सलाह दी है। साक्षात्कार शुल्क एवं अन्य जानकारी जेसीईसीईबी की वेबसाइट में देखी जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट कोटा से रांची कृषि महाविद्यालय कांके में 2, वानिकी महाविद्यालय कांके में 8, उद्यान महाविद्यालय खुंटपानी (चाईबासा) में 12, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय में 3, कृषि महाविद्यालय गोड्डा में 9, कृषि महाविद्यालय देवघर में 8, कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 5, डेयरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय हंसडीहा (दुमका) में 10 एवं मत्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला में 6 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय के दस महाविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में कुल सीटों की संख्या 490 है। स्टेट कोटा से कुल 461 सीटों पर जेसीईसीईबी की अनुशंसा पर नामांकन होना था, जबकि तीन कांउसलिंग की प्रक्रियाधीन केवल 398 सीटों पर ही नामांकन हो सका है।