बोकारो में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, JSCA ने BSL के साथ किया करार..

झारखंड के बोकारो के लिए आज शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन संबंधी लीज समझौते पर हस्ताक्षर किया। बीएसएल प्रबंधन ने जेएससीए को क्रिकेट स्टेडियम के लिए 20 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। हालांकि बोकारो में बनने वाला यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रांची की सीटिंग क्षमता से कम होगी, फिर भी देश और विदेश के कई स्टेडियम की तुलना में काफी बड़ा होगा। यहाँ 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बीएसएल ने जेएससीए को 33 वर्ष के लिए लीज पर जमीन का आवंटन किया है।

बता दें की बोकारो के बालीडीह में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा जिसकी धरती पर तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। राजधानी रांची और जमशेदपुर में पहले से क्रिकेट स्टेडियम माैजूद है। इसके साथ ही यह सेल (SAIL) के टाउनशिप में बनने वाला पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की इकाई बोकारो स्टील (BSL) प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को बोकारो निवास के सभागार में हुई। इसमें जेएससीए एवं बीएसएल के अधिकारियों ने नरकेरा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जमीन से संबंधित लीज एग्रीमेंट की सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गई। जेएससीए के सचिव संजय सहाय एवं बीएसएल के सहायक प्रबंधक एसआर पात्रा ने भूमि के लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया।

इस मौके पर जेएससीए के पूर्व सचिव सह बीसीसीआई के नूर्प संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि रांची की तरह रिकार्ड समय में यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। पूरे भारत में जेएससीए एकमात्र ऐसा संघ है, जो एक राज्य में तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराएगा। बीएसएल सेल का पहला ऐसा यूनिट होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण होगा। स्टेडियम आने से स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इसके माध्यम से क्रिकेट का बेहतर वातावरण तैयार होगा। स्पोर्ट्स ऐसी चीज है जिसका लाभ जिन्दगी के हर क्षेत्र में मिलता है।

लीज एग्रीमेंट हस्ताक्षर के माैके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व डायरेक्टर अमिताभ चाैधरी, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मानद अध्यक्ष डॉ. नफीस अख्तर, मानद सचिव संजय सहाय, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, बीएसएल के अधिशासी निदेशक और बीएसएल तथा झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।