रांची में दो बड़े ठेकेदारों के यहां पटना के आयकर टीम ने की छापेमारी..

मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में पटना के आयकर विभाग की टीम ने जाने माने ठेकेदारों में से पंचम सिंह और परमा सिंह के यहां छापा मारा। आयकर विभाग की टीम ने एक साथ इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में दोनों ठेकेदारों के यहां करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं।
पटना आयकर विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की 12 टीमों ने मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया है और छापेमारी का कार्य बुधवार को भी चलेगा।

विभाग को मिली सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में दोनों की कंपनियों में बड़े पैमाने पर करोड़ों की गड़बड़ी के सुराग आयकर टीम को मिले हैं।
टीम को नगद रुपयों के साथ अवैध रूप से बैंकों में जमा पैसे के भी सबूत मिले हैं जिनका हिसाब दोनों ठेकेदार नहीं दे पा रहे हैं। इतना ही नहीं ठेका लेने में भी इनके द्वारा प्रभाव का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। करोड़ों रुपयों के साक्ष्य मिलने के बाद अब आयकर अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इनके पास कितनी राशि अवैध है।

छापेमारी चलने तक कोई भी परिजन या कर्मी इन दोनों से नहीं मिल सकेगा। बुधवार को छापेमारी समाप्त होने के बाद ही आयकर टीम यह बताने की स्थिति में होगी कि दोनों ठेकेदारों ने कितने पैसे का हेर-फेर किया है। इन दोनों ने मिलकर आखिर कितनी करवंचना की है। जिसके बाद इन पर कारवाई की जाएगी।