सीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो धरना पर बैठेंगे : बंधु तिर्की..

काँग्रेस के विधायक बंधु तिर्की अपने ही सरकार के खिलाफ धरना देने की तैयारी में हैं। दरअसल जमीन की अवैध जमाबंदी मामले में रांची के तीन अंचलाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हाने पर उन्होंने यह निर्णय लिया है। बंधु तिर्की ने रांची के तीन अंचलाधिकारियों पर जमीन की अवैध जमाबंदी कायम करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनपर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो वे सचिवालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।

अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि चान्हो, नगड़ी और नामकुम के अंचलाधिकारी जमीन के अवैध हस्तांतरण और जमाबंदी में संलिप्त हैं और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चान्हों में चौधरी परिवार के नाम पर 33 एकड़ से अधिक गैरमजरुआ जमीन बंदोबस्त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुख्य सड़क के इर्द-गिर्द भी जमीन की बंदोबस्ती की जांच करने की मांग की।
साथ ही विधायक बंधु तिर्की ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था व्यक्ति विकास केंद्र को नामकुम में को एक रुपये टोकन मनी पर पांच एकड़ गैर मजरुआ जमीन देने के मामले की जांच कराने की मांग की है।