पैरवी के लिए शिक्षा निदेशक से मिलने पहुँचे शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित..

प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे चतरा के शिक्षक प्रदीप कुमार आर्य को विभाग ने निलंबित कर दिया। निलंबन का कारण है कि प्रदीप बिना किसी अवकाश के गुरुवार को चतरा के एक स्थानीय राजनेता के साथ अपनी पैरवी के लिए निदेशक से मिलने गए थे।

बातचीत के दौरान जब प्रदीप ने बताया कि वो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टुनदाग सिमरिया के सहायक शिक्षक हैं, इस पर भुवनेश प्रताप ने पूछा-क्या छुट्टी लेकर आए हैं? इसके बाद निदेशक ने चतरा जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से इस संबंध में जानकारी मांगी और जब यह पुष्टि हो गई कि प्रदीप कुमार बिना किसी अवकाश के निदेशालय आए हैं तो निदेशक ने उनके निलंबन की अनुशंसा कर दी।

इतना ही नहीं जब निदेशक ने शिक्षक प्रदीप से अंग्रेजी की कविता ट्विंकल-ट्विंकल सुनाने को कहा, तो जवाब में शिक्षक ने कहा- सर मैं गणित का शिक्षक हूं। इस घटना के बाद अविलंब डीएसई ने प्रदीप के खिलाफ उचित विभागीय कार्यवाही कर उन्हें निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया।