रांची में इंडिया गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूटा..

रांची : रांची में इंडिया गंठबंधन की तरफ आयोजित उलगुलान न्याय महारैली से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि विभिन्न जगहों से आये कार्यकर्ताओं की भीड़ में राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. जिसमें के. एन त्रिपाठी के भाई की घायल होने की सूचना है. के. एन त्रिपाठी को कांग्रेस ने चतरा से अपना उम्मीदवार बनाया है. घटना के बाद तुरंत घायल को अस्पताल ले जाया गया. जबकि, वहां पर तैनात प्रशासन ने मामले को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला..
मिली जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट के एन त्रिपाठी के भाई और चतरा जिले के ही RJD समर्थक आपस में ही भिड़ गए. इस मामले में के एन त्रिपाठी के भाई का सिर फट गया. कार्यकर्ता इतने आक्रोशित थे कि जिसके हाथ में जो आया उसी से दे मारा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वहीं पर रखी कुर्सियों को तोड़ डाला. इस घटना में के.एन त्रिपाठी के भाई समेत कई लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि जिन्हें चोट लगी है उसका नाम गोपाल है.

मारपीट करने वाला भाजपा का एजेंट..
बता दें कि चतरा जिले में RJD अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी और RJD समर्थक इसको लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार उतार दिया. उसी समय से चतरा के RJD समर्थकों में काफी निराशा है. इसी का नतीजा उलगुलान रैली में देखने को मिला, जहां RJD के समर्थक और के एन त्रिपाठी के भाई के समर्थक आपस में भिड़ गए. हालांकि इस दौरान जिस शख्स का सिर फटा, उसने इस घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया.

कौन कौन रहे रैली में शामिल..
रैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी, फारूख अब्दुला, प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ इंडिया घटक दल के कई नेता शामिल हुए.