रोजगार के मुद्दे पर घिरी हेमंत सरकार, पूर्व सीएम ने पूछा झारखंड के युवा क्यों है बेरोजगार..

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को रोजगार के मुद्दे को लेकर घेरने का काम किया है। जिसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि नौकरी के वादा देकर सत्ता में आई झारखंड की सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही है। लेकिन सुना है कि सरकार अपनी नौकरी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रही। इन्हें अपनी कुर्सी की फिक्र है युवाओं के जीवन की नहीं। वादा पूरा करें हेमंत जी। इसके साथ ही उन्होंने #jharkhandi_yuva_mange_rojgar कैप्शन दिया है। बता दे कि इस बीच झारखंड के युवाओं ने भी आज अभियान चला कर बहुत सारे ट्वीट भी किए गए। जिसके कारण यह #jharkhandi_yuva_mange_rojgar टॉप ट्रेंड्स में से एक रहा।

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि जेएमएम ने घोषणपत्र में एक साल में 5 लाख रोजगार का वादा किया।फिर 2021 को नियुक्ति का वर्ष बताया। पर वोट देने वाला युवा ठगा गया। सता के दलाल बालू, पत्थर,शराब,बीड़ी पत्ता से अपनी जेबें भरना चाहते हैं। नौकरी की आश में युवा निराश हताश हो रहे है।

बाबूलाल मरांडी ने अपने इस दोनों ट्वीट के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने बेरोजगारी का उठाया है। 2019 विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा रहा और हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन बे हर साल 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब तक हेमंत सरकार यह वादा नहीं पूरा कर पाई। जिसको याद दिलाते हुए बाबूलाल मरांडी ने सीएम को घेरा है।

इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम और कांग्रेस के बीच कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच उठे विवाद पर भी तंज कसा है। सीएम हेमंत सोरेन का दिल्ली दायरा, कैबिनेट विस्तार और सीएम हेमंत सोरेन का कैबिनेट विस्तार से इन्कार ने बीजेपी को तंज कसने का मौका दे दिया है।