सरकार ने 8 IPS अधिकारियों का किया फेरबदल, जानिए कौन कहां गए..

झारखंड सरकार ने बुधवार को 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) प्रशांत सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police- JAP) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड सशस्त्र पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्र का ट्रांसफर करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का नया SSP बनाया गया है. जमशेदपुर के SSP एम तमिल वाणन को पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) रैंक में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान विभाग का DIG बनाया गया है. असीम विक्रांत मिंज पुलिस महानिरीक्षक बोकारो को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची बनाया गया है.

जेएपीटीसी पद्मा के एसपी किशोर कौशल को रांची का वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है. जैप-9 की समादेष्टा निधि द्विवेदी को एसपी सीआईडी रांची और पियूष पांडेय एसपी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट को एसपी रामगढ़ बनाया गया है. इसके अलावा वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं किया गया है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *