झारखंड सरकार ने 4 आइएएस अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार..

Jharkhand Updates

झारखंड सरकार ने 5 नवंबर, गुरुवार को 4 आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा। इनमें के श्रीनिवासन, अमित कुमार, जिशान कमर और आदित्य रंजन शामिल हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

अधिसूचना के मुताबिक खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रभारी सचिव के श्रीनिवासन को जेएसएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीनिवासन वर्ष 2005 के झारखंड बैच के आइएएस अफसर हैं। सरकार ने श्रीनिवासन को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

वर्ष 2010 बैच के आइएएस अधिकारी व राज्य शहरी विकास एजेंसी (SUDA) के निदेशक अमित कुमार, को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अमित कुमार इस वक्त स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं।

वर्ष 2013 बैच के आइएएस अधिकारी जिशान कमर को अगले आदेश तक झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कमर इस वक्त खेलकूद विभाग के निदेशक हैं।

वहीं, झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को पंचायती राज विभाग में नयी जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। अधिसूचना में कहा गया है कि वो अगले आदेश तक पंचायती राज विभाग के निदेशक का कार्य भी देखेंगे। आदित्य रंजन वर्ष 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।