झारखंड ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, दो महिला प्रतिनिधि भी शामिल..

नामकुम में आर.के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में झारखंड ओलंपिक संघ (जेओए) की आमसभा सम्पन्न हुई। इसमें सत्र 2021 – 2025 तक के लिए कमेटी का गठन हुआ। इससे पहले विधिवत सभी ने नामांकन किया था और सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बड़ी बात ये है कि इस बार जेओए में दो महिला प्रतिनिधियों को जगह मिली है। इनमें जसबिन्दर मजूमदार (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय) और पूर्णिमा महतो (द्रोणाचार्य अवार्डी) शामिल हैं।

वहीं, बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। सबसे पहले 2018-19 एवं 2019-20 के लेखा-जोखा को सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में तीन संघो, पहला स्की स्नोबोर्ड एसोसिएशन, दूसरा झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन और तीसरा ई स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की मान्यता पर चर्चा की गई। इसमें ये तय किया गया कि नई कार्यकारिणी इस पर निर्णय लेगी।

इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदों पर मनोनयन के लिए सर्वसम्मति से सभी ने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आर के आनंद को अधिकृत किया। अध्यक्ष ने शेखर बोस (कार्यकारी अध्यक्ष, मनोनीत पद), एस एम हाशमी (कार्यकारी अध्यक्ष, मनोनीत पद), फरजान हीरजी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉरपरेट , मनोनीत पद) को मनोनीत किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया ।

जेओ अवार्ड दिए गए
इस बैठक के बाद विभिन्न खेल क्षेत्रों में उत्कृष्टता और कार्य के आधार पर जेओ अवार्ड्स दिए गए। जिसका चयन एक समिति के द्वारा किया गया। इस समिति के संयोजक चंचल भट्टाचार्य, पी सी झा,सुनील कुमार,संजीव रंजन,आसिफ नईम, सुशील सिंह,एवं अमित झा थे। इस अवसर पर मधुमिता कुमारी(बेस्ट एथलीट वूमेन), धीरज कुमार पहाड़ी(बेस्ट एथलीट मेन), अदम होरो (बेस्ट कोच टीम इवेंट मेन), बेस्ट कोच(इंडिविजुअल इवेन्ट मेन), झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन(बेस्ट स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन), धनबाद जिला ओलंपिक एसोसिएशन(बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन), श्री उमेश कुमार विद्यार्थी- सी ई ओ झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी(बेस्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर स्पोर्ट्स प्रोमोशन), डॉ किरण द्विवेदी-विवेकानंद विद्या मंदिर(बेस्ट स्पोर्टज़ प्रोमिटिंग स्कूल -प्राइवेट), अंजनी कुमारी- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिल्ली(बेस्ट स्पोर्टज़ प्रोमिटिंग स्कूल -सरकारी), प्रोफेसर मुकुंद मेहता- रजिस्ट्रार राँची यूनिवर्सिटी(बेस्ट स्पोर्टस प्रोमिटिंग यूनिवर्सिटी), खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग (खेल विकास हेतु ऐतिहासिक कदम), चंचल भट्टाचार्य(बेस्ट प्रेस रिपोर्टर), आशु भाटिया(कोविड के दौरान सहयोग), सुमराय टेटे(लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड) ने अपने अपने पुरस्कार ग्रहण किये। कतिपय कारणों से कोमोलिका बारी(बेस्ट प्रॉमिसिंग एथलीट गर्ल), प्रतिमा बरवा(बेस्ट कोच टीम), पूर्णिमा महतो(बेस्ट कोच इंडिविजुअल इवेंट), मनोज कोंबेगी आदि अनुपस्थित रहें।

ओलंपियन किये गए सन्मानित
कार्यक्रम में ओलंपियन रीना कुमारी, हरभजन सिंह,आनंद मेन्जेस सन्मानित किये गए और अनुपस्थित ओलिंपियन श्री सिलवानुस डुंग डुंग, श्री मनोहर टोपनो,निक्की प्रधान,दिपिका कुमारी,मंगल सिंह चम्पिया, जयंत तालुकदार,लक्ष्मीरानी मांझी,दिवाकर प्रसाद,ए एल लकड़ा आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अवार्ड कमेटी के सदस्यों एवं उद्घोषिका राजश्री प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। डॉ मधुकांत पाठक ने अवार्ड के कॉन्सेप्ट पर प्रकाश डाला एवं प्रेसिडेंट के दिशा निर्देश पर बैठक का संचालन किया। श्री आर के आनंद प्रेसिडेंट जे ओ ए ने स्टेट गेम्स के आयोजन पर चर्चा की।

इस बैठक की खास बात ये रही कि प्रेसिडेंट आर के आनन्द सहित कई सदस्य बैठक में ऑनलाइन उपस्थित हुए। बैठक में इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक श्री सपन बनर्जी(प्रेसिडेंट बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन) उपस्थित थे। उन्होंने बैठक की सारी कार्यवाही सम्पन्न कराने के साथ साथ अवार्ड सेरेमनी में भी शिरकत की और चयनित सभी को अवार्ड प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *