लॉकडाउन में किसानो ने बेचे 6000 क्विंटल तरबूज..

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से आर्थिक मार झेल रहे किसानो को रांची जिला बाजार समिति ने बड़ी राहत दी है. लॉकडाउन के दौरान समिति ने 6022 क्विंटल तरबूज की बिक्री की जिससे मायूस किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे हैं.

इस तरह बेचा गया हज़ारों क्विंटल तरबूज

बाजार समिति ने शहर में बनाये गए सुविधा केंद्रों के ज़रिये तरबूज की बिक्री की . शहर में चार सुविधा केंद्र बनाये गए जिनमे हरमू में एक, डेली मार्किट में दो और लालपुर में भी दो केंद्र बनाये गए थे, साथ ही बिग बाजार को भी जोड़ा गया था ताकि अधिक बिक्री हो सके. बाजार समिति ने तरबूज की खरीददारी खूंटी, गुमला,सिसई व ओरमांझी से की और सुविधा केंद्रों में बेची.

किसानो को राहत सिर्फ सुविधा केंद्र से नहीं बल्कि दूसरे माध्यम से भी हुई. ई-नाम पोर्टल मायूस किसानो के चेहरों पर ख़ुशी लाने का बड़ा माध्यम बना. ई-नाम पोर्टल जरिये 1200 क्विंटल तरबूज की बिक्री किसानो ने की।

सरकार ने भी सुविधा केंद्र और ई-नाम पोर्टल की प्रशंशा की है. सरकार ने बनाये गए सुविधा केन्द्रो की जमकर सराहना की है. एक ओर जहां लॉकडाउन की वजह से किसान तरबूज की बिक्री को लेकर परेशान थे वही समिति की तरफ से उठाये गए इन कदमों ने किसानो के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.