यास तूफान के इतने दिनों बाद भी 14 जिलों ने नहीं दी तबाही की रिपोर्ट..

चक्रवाती तूफान यास से राज्य में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अब भी कुछ कहा नहीं जा सकता है. आपदा प्रबंधन प्रभाग को सिर्फ 10 जिलों ने ही अपनी रिपोर्ट दी है बाकि 14 जिलों की रिपोर्ट अभी भी नहीं सौपी गयी है. आपदा प्रबंधन प्रभाग इन जिलों के अधिकारीयों को रिमाइंडर भेजने जा रहा है ताकि कितना नुकसान हुआ है इसका पता लगाया जा सके. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आपदा राहत कोष से जिलों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

हजारीबाग, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, देवघर, लोहरदगा, बोकारो, पाकुड़, धनबाद व खूंटी जिले के अधिकारीयों ने यास तूफान से नुकसान संबंधित रिपोर्ट दे दी है. बाकि जिलों के रिपोर्ट मिलने के बाद ही ये तय होगा की राज्य में यास तूफान ने कितनी तबाही मचाई थी और इससे कितना नुकसान हुआ. आपको बता दे की यास तूफान से राज्य में लगभग 5000 करोड़ का नुकसान हुआ है पर केंद्र की तरफ से महज 227 करोड़ ही मिले हैं.

बता दे की यास तूफान से कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान की आशंका है साथ ही कई कच्चे मकान भी धवस्त हुए हैं . बुंडू-सोनाहातू के बीच करोड़ों की लागत में बना पुल ढह गया और किसानो के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा।